enewsmp.com
Home सीधी दर्पण झमेले में पड़ी रेत की खदानें , हाईकोर्ट पंहुचे ठेकेदार ....?

झमेले में पड़ी रेत की खदानें , हाईकोर्ट पंहुचे ठेकेदार ....?

सीधी(सचीन्द्र मिश्र) नई नीति के तहत हुई रेत खदानों की नीलामी में बड़े फेर बदल देखे गए है साथ ही छोटी छोटी बातो को लेकर बड़े कारोबारियों को बाहर कर दिया गया है, जिनमे पर्याप्त असंतोष है, और कुछ तो न्यायलय की शरण में भी पंहुच गए है , गौर करे तो वो तमाम बड़े ठेकेदार जो पिछली सरकार में रेत के कारोबार में थे उन्हें इस बार मौका नही मिला पाया है ।

बतादे कि प्रदेश के 36 जिलाें में हुई खदान नीलामी में करीब 17 कारोबारियों के आवेदन छोटी छोटी बातो को लेकर दर किनार कर दिए गए है और इन 17 नमो में सीधी जिले से भी दो नाम है जिनके आवेदन के साथ संलग्न स्टांप में महज कम्पनी की सील नही होने से उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है और सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को सीधी जिले की खदाने संचालित करने का अधिकार दे दिया गया है जिसके बाद सीधी जिले की खदानों के लिए आवेदन करने वाली दो कंपनियों ने न्यायलय की शरण ले ली है ।

सीधी जिले से रेत की खदानों के आवंटन के लिए आये पांच टेंडरो में से सैनिक फूड लिमिटेड के समस्त दस्तावेज सही मानकर व सभी शर्तो के अनुकूल होने पर उन्हें रेत का ठेका दे दिया गया है जबकि अन्य पांच के आवेदनों में कुछ न कुछ कमी दर्शा कर उन्हें निरस्त कर दिया है जिनमे से दो कंपनियों M.C.C.महादेव कंस्ट्रक्शन प्र. लिमिटेड भदोही उ.प्र. व सानुराग होजरी प्र.कलकत्ता ने सरकार के निर्णय को चुनौती देते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है |

प्रदेश के 36 जिलो में आवंटित खदाने इस प्रकार से है-


जिला कंपनी कितने में मिला टेंडर
ग्वालियर एमपी सेल्स कॉर्पोरेशन 30.05 करोड़
दतिया मेसर्स केपी सिंह भदौरिया 38.86 करोड़
शिवपुरी विनस माइनिंग एंड मिनरल्स 21.21 करोड़
अशोक नगर कुल 9 एच-1 हैं। 11.25 करोड़
जबलपुर आराध्या लॉजिस्टिक सॉल्यूशन 31.54 करोड़
कटनी विस्टा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड 56.175 करोड़
नरसिंहपुर धनलक्ष्मी मरचंडाईस प्रालि. 63.05 करोड़
छिंदवाड़ा शिशिर खंडार 27.27 करोड़
सिवनी जय महाकाल एसोसिएट 18.99 करोड़
मंडला मेसर्स केपी सिंह भदौरिया 36.59 करोड़
डिंडोरी मेसर्स केपी सिंह भदौरिया 12.94 करोड़
बालाघाट राजेश पाठक 34.99 करोड़
रीवा कुल 3 एच-1 हैं। 1.01 करोड़
भोपाल राव कंस्ट्रक्शन 45 लाख
सीहोर पावरमेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 109 करोड़
रायसेन राजेंद्र रघुबंशी 71.71 करोड़
विदिशा विवेक पटेल 3.36 करोड़
बैतूल होटल उमा रेसीडेंसी 32.50 करोड़
होशंगाबाद पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 217 करोड़
हरदा उज्जवल चौहान 27.27 करोड़
देवास परम एजेंसीस 41.65 करोड़
रतलाम डीएस एंड कंपनी 1.10 करोड़
मंदसौर मां भगवती कंस्ट्रक्शन 39.37 करोड़
धार वीरेंद्र सिंह जादौन 3.21 करोड़
अलीराजपुर वीरेंद सिंह जादौन 27.33 करोड़
खरगौन आरके गुप्ता कांट्रेक्टर्स एंड इंजीनियर्स 17.28 करोड़
बड़वानी अंबे सप्लायर्स 1.50 करोड़
बुरहानपुर बुरहानपुर 11.67 करोड़
भिंड पावरमेक प्रोजेक्टस लिमिटेड 20.50 करोड़
सिंगरौली आरके ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन लि. 36.33 करोड़
सीधी सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 35.35 करोड़
दमोह मूसा कंस्ट्रक्शन 1.13 करोड़
छतरपुर आनंदेश्वर एग्रो फूड्स 75.99 करोड़
टीकमगढ़ वीरेंद्र सिंह जादौन 10.32 करोड़
उमरिया आरएसआई स्टोन वर्ल्ड 37.00 करोड़
अनूपपुर केजी डेवलपर्स 13.63 करोड़

Share:

Leave a Comment