सीधी(ईन्यूज एमपी)-विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2019 के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए समर्थ प्रदर्शन और खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सीधी जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया । दिव्यांग बच्चो की प्रतियोगिता के आयोजन में जिला कलेक्टर श्री रविन्द्र चौधर के मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार आयोजन किया गया। जिले के सभी शालाओ के दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया । कमिश्नर रीवा संभाग रीवा के निर्देशन में संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 दिसम्बर 2019 को रीवा में किया गया जहाँ सीधी के दिव्यांग बच्चो ने अपनी प्रितिभा दिखाते हुए उपविजेता टीम होकर सीधी आई , उन विजेता बच्चों को कलेक्टर महोदय द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया व प्रसन्नता व्यक्त की गई । 3 दिसम्बर 2019 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता उत्कृष्ट सीधी में आयोजित की गई जहाँ 240 बच्चो ने भाग लिया , प्रतियोगिता में 200 मीटर 100, 50 मीटर दौड़ , गोला फेक, भाला फेक, चित्रकला, रंगोली, एकल गायन, नृत्य आदि का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र चौधरी कलेक्टर सीधी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा ऐसे बच्चो की प्रतियोगिता में सहभागी होकर ये बच्चे बहुत होनहार है इन्हें दिशा देने की आवश्यक्ता है मुझे आशा है कि आने वाले समय मे सीधी इन बच्चो के लिए और अच्छा कार्य करेगा, प्रतियोगिता में AB खरे उपसंचालक सामाजिक न्याय, जनपद सीईओ श्री हलधर मिश्र, के एम द्विवेदी, डीपीसी, श्री संभू प्रसाद त्रिपाठी प्राचार्य उत्कृष्ट, श्री आदित्य पांडेय APC , रजनीश श्रीवास्तव सहायक परियोजना समन्वयक समावेशित शिक्षा, सी यस प्रसाद डायरेक्टर गोपद विकलांग ठाड़ी पाथर , राजेश तिवारी, श्री मती कमला श्रीवास्तव, हरिसंकर मिश्रा, सुदामा पटेल, सी पी सिंह एवं अन्य MRC उपस्थित रहे सामाजिक न्याय से सी पी तिवारी, एवं अन्य समस्त स्टाफ तथा DDRC के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान जिला मेडिकल टीम के सभी सदस्य उपस्थित रह कर बच्चो का स्वस्थ परीक्षण के साथ साथ मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने का योगदान किया।