enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट नायव तहसीलदार का छापा , लाखों की धान बरामद ....

चुरहट नायव तहसीलदार का छापा , लाखों की धान बरामद ....

सीधी (ईन्यूज एमपी ) किसानों की खून पसीने की कमाई की कालाबजारी की आशंका पर सोमवार को ग्राम भगेसर में नायब तहसीलदार चुरहट शिवशंकर शुक्ल द्वारा धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि उपार्जन केंद्र में ताला बंद है लोगों द्वारा बताया गया कि अभी धान खरीदी बंद है और पोर्टल भी बंद है, पोर्टल खुलने के उपरांत धान की खरीदी की जाएगी लेकिन उपार्जन केंद्र से कुछ दूर पर धीरेंद्र सिंह पिता लालजी सिंह के घर के पास लगभग 1500 बोरी धान संदिग्ध अवस्था में रखी मिली, जिसके संबंध में मौके पर उपस्थित धीरेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि उक्त धान उनके विभिन्न रिश्तेदारों एवं भाई परिवार जनों की है लेकिन मौके पर धान से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए जिसके बाद उसे संदिग्ध मानते हुए तहसीलदार द्वारा उसे जप्त कर मौके से स्थल पंचनामा तैयार कराया गया।

बतादे कि संदिग्ध मिली धान को धीरेंद्र सिंह के घर के पास उनकी सुपुर्दगी में रख दी गई है, और उन्हें निर्देशित किया गया है, कि बिना किसी अग्रिम आदेश के धान का उठाव नहीं होने दें यदि कोई जबरदस्ती करता है तो आप पुलिस एवं तहसील में तत्काल सूचित करें यदि आपके द्वारा उक्त कार्यवाही नहीं की जाती तो माना जाएगा कि आपके शहर से धान का उठाव कराया गया है एवं उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।

Share:

Leave a Comment