सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी सीधी से प्राप्ता जानकारी अनुसार मिशन के अन्तर्गत 01 हजार चैयनित विद्यालयों के समस्त 25 प्राचार्यों एवं 50 प्रतिशत परिणाम वाले विषय शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सुरेश पाण्डेय ओ.एस.डी. लोकशिक्षण संचनालय द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में विगत द्विवस संपन्ना हुआ जिले में मिशन 1 हजार अन्तर्गत 25 विद्यालयों का चैयन किया गया है जिसका उत्कृष्ट विद्यालय के तर्ज पर विकसित किया जायेगा चैयनित 25 विद्यालयों मे से 15 विद्यालयों के तिमाही परीक्षा के परिणाम 50 प्रतिशत से कम होने पर मिशन 1000 के अंतर्गत राज्य प्रभारी सुरेश पाण्डेय को सीधी भेज कर 15 विद्यालयों में शा.उ.मा.वि. पोखरा, ताला, तरका, सपही, टिकरी, सेमरिया, कन्या सीधी, पथरौला, कन्या मझौली, बहरी अमिलिया, खिरखोरी, खाम्ह, गिजवार, माडल स्कूल सिहावल के सभी विषय शिक्षकों एवं 25 प्राचार्यों का उन्मुखीकरण किया गया। उन्मुखीकरण का प्रथम बैच 11 बजे से 2 बजे तक जिसमें 62 शिक्षक द्वितीय बैच में, 2 बजे से 5 बजे तक 54 शिक्षक उपस्थित रहें। उन्मुखीकरण में निर्देश दिया गया है कि जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं होगा वह मिशन 1000 की स्कूल में अगले वर्ष नहीं होंगें। उन्मुखीकरण में सभी विषय शिक्षक एवं प्राचार्य द्वारा कक्षा 10वीं के प्रत्येक छात्र-छात्राओं के होमवर्क उसके तिमाही परीक्षा के प्रश्नों का विश्लेषण कर पूरी कार्य योजना तैयार की जायेगी। उन्मुखीकरण में जिला उत्कृष्ट प्राचार्य शम्भूनाथ त्रिपाठी, ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी उपस्थित रहें। उपस्थित शिक्षकों को ए.पी.सी. डॉ. सुजीत मिश्रा ने अवगत कराया कि मिशन 1000 के 15 स्कूल का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं पाया गया। उनकी क्लास कलेक्टर के समक्ष ली जायेगी और अच्छे परिणाम वाले प्राचार्यों को उन स्कूलों का केयर टेकर नियुक्त किया जायेगा।