सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में होने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए वरिष्ठ नेताओ, मण्डल अध्यक्षों व जिला प्रतिनिधियों से रायसुमारी के बाद अब गेंद भोपाल के पाले में डाल दी गई है, भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए आहुत रायसुमारी में गुटबाजी देखने को मिली सभी अपने अपने चहेतों को अध्यक्ष बनाने की जुगत लगाते दिखे लेकिन कैमरे के सामने सभी ने पार्टी के प्रति समर्पण प्रकट करते हुये गुटबाजी से पल्ला झाड़ लिया है । लेकिन ऐनकेन प्रकारेण तीन प्रमुख दाबेदारों के नाम हरी झण्डी के लिये भोपाल भेज दिया गया है । भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव में आहुत रायसुमारी में काफी खीचतान देखने को मिली सब अपने अपने चहेतों के हित में सक्रिय दिखे हलाकि जिला स्तर पर हुई रायसुमारी के बाद अब भोपाल में अंतिम फैसला होना है, लेकिन दावेदारों के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से अपनी आशंका को जाहिर कर दिया है । साथ ही यह भी कहा गया है कि पार्टी में कई योग्य कार्यकर्ता है. जो अपनी दावेदारी करने के हकदार है, इस लिए पूरी पारदर्शिता व गोपनीयता से निर्वाचन संपन्न होना चाहिए | जिलाध्यक्ष के निर्वाचन की रायसुमारी में आये सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि अभी तो केवल जिला लेवल की रायसुमारी संपन्न हुई है रायसुमरी का दौर भोपाल तक चलेगा,यंही नहीं चुटकी लेते हुए सीधी विधायक ने कहा कि काफी छन्ना लगाने के बाद सीधी का जिलाध्यक्ष निकलेगा ।भाजपा के अन्य विधायक व सांसदों की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनके पास कोई अन्य महत्वपूर्ण काम रहे हो जिसके कारण वो अनुपस्थित है, मेरे लिए पार्टी पहले है इसलिए मै यंहा आया हूँ , हलाकि काफी देर बाद चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी के भी पंहुचने की खबर है | बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी आये भाजपा के खरगौन सांसद गजेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी वरिष्ठो व मण्डल अध्यक्षों से रायसुमारी कर उनकी उनकी राय या पसंद को रख लिया गया है रायसुमारी में तीन नाम उभर कर सामने आये है जिनपर आगे की कार्यवाही भोपाल से होगी , गुटबाजी के प्रश्न पर उनके द्वारा नकारते हुए कहा गया कि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नही है, करीब सभी लोग आये थे जिनसे राय लेनी थी जो नहीं है उनसे संगठन के नियमानुरूप राय ली जायेगी |