enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 2 एवं 3 दिसम्बर को होगा जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन.......

2 एवं 3 दिसम्बर को होगा जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन.......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन पशु पालन विभाग के निर्देशानुसार भारतीय, देशी गौवंशीय,भैंस वंशीय पशुओं के संवर्धन हेतु जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार का अयोजन जिला पशु चिकित्सालय सीधी के परिसर में दिनांक 02.12.2019 एवं 03.12.2019 को किया जाना है। जिसमें जिले के अंतर्गत समस्त विकासखण्ड स्तर पर सम्मिलित प्रतिभागियों में से पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को जिला स्तर पर गौ वंशीय,भैंस वंशीय पशुओं के औसत दुग्ध दोहन के आधार पर वरीयता क्रम में 10 गौ वंशीय एवं 10 भैंस वंशीय पशुओं को सम्मिलित कर 03 बार के औसत दुग्ध उत्पादन के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का चयन किया जावेगा।
उन्होने बताया कि जिला स्तरीय पुरस्कार में गौ वंशीयध्भैंस वंशीय में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं सांत्वना पुरस्कार में 5 हजार रूपये के मान से 7 को 35 हजार रूपये दिया जायेगा।

Share:

Leave a Comment