enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिकायत सही पाए जाने पर,पथरौला के प्रभारी प्राचार्य हुए पद से मुक्त.....

शिकायत सही पाए जाने पर,पथरौला के प्रभारी प्राचार्य हुए पद से मुक्त.....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत संचालित शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला के प्रभारी प्राचार्य रामसिया वर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभारी प्राचार्य के पद से मुक्त करनें का आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश विद्यालय मे अध्ययन करनें वाले छात्रों की शिकायत पर जांच के दौरान शिकायत सही पाये जाने के वाद जारी किया गया है। कार्यालय जिला शिक्षा सीधी द्वारा जारी आदेश क्रमांक/6/2/स्था-1/प्रभार/2019 मे उल्लेख किया गया है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरौला विकास खण्ड मझौली के प्रभारी प्राचार्य रामसिया वर्मा शिक्षक गणित के द्वारा समय चक्र निर्धारण के बाद भी कक्षा 11 व 12 मे अध्यापन न कराये जाने, कक्षा 10 व 12 के उत्तीर्ण छात्रों से 20 रुपये अंक सूची के नाम पर लेने, बालिका सौचालय बंद रखने आदि की शिकायत 13 नबंवर 2019 को संस्था के छात्रों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली को प्रस्तुत किया गया था। जिसकी जांच 14 नबंवर को की गई। जांच के दौरान छात्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि कक्षा 11 मे शिक्षक वर्मा द्वारा गणित विषय का अध्यापन निरिक्षण दिनांक तक नहीं किया गया है। एवं कक्षा 12 मे सितंबर माह तक नहीं किया गया तत्पश्चात माध्यमिक विद्यालय के गणित के शिक्षक कृष्ण कुमार अनुरागी द्वारा अध्यापन कराया जाने लगा। साथ ही वर्मा द्वारा दिनांक 6/6/2019 से 15/6/2019 तक एवं 10/10/2019 से 17/10/2019 तक का आकस्मिक अवकाश स्वतः का स्वीकृत किया गया। जबकि प्रभारी प्राचार्य होने के कारण  इनका आकस्मिक अवकाश जिला कार्यालय से स्वीकृत होना चाहिए। दिनांक 9/11/2019 को सार्वजनिक अवकाश होने के बाद भी वर्मा द्वारा ओ.डी. लिखकर मीटिंग में जाने का उल्लेख किया गया था। संस्था मे तकरीबन 500 छात्रायें अध्ययन रत हैं, सौचालय भी उपलब्ध होने के बाद भी सौचालय नहीं खोला जाता है। जिससे छात्राओं को मजबूरन बाहर जाना पडता है। निरिक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि संस्था मे स्वच्छता एवं अनुसासन का अभाव है। उक्तानुसार वर्मा को 14 बिन्दुओं की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु पत्र दिया गया जिसका जबाव 18/11/2019 को प्राप्त हुआ जो शन्तोष जनक नहीं रहा। अतः संस्था एवं छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए संस्था के वरिष्ठता सूची के दूसरे क्रम मे दीना साकेत शिक्षक हिन्दी को अग्रिम आदेश तक के लिए प्राचार्य के दायित्व निर्वहन हेतु अधिकृत किया गया है।

कार्यवाही पर उठे सवाल:- संस्था के छात्रों द्वारा की गई प्राचार्य की शिकायत के सभी बिन्दुओं पर सत्यता पाये जाने पर भी कार्यवाही करने की जगह जिम्मेदारों द्वारा प्राचार्य को महज पद से मुक्त किये जाने से छात्रों सहित अविभावकों मे काफी असन्तोष व्याप्त है। छात्रों का कहना है कि संबंल कार्डधारी छात्रों की फीस वापस नहीं की जा रही है। साथ ही अर्द्ध वार्षिक परीक्षा सामने है। ऐसे मे गणित विषय का अध्यापन कार्य कैसे होगा और कौन करायेगा। इसी तरह के कई सवाल खडे करते हुए छात्रों ने काफी नाराजगी जाहिर की है।

Share:

Leave a Comment