enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 3 दिसंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन,केंद्र सरकार की वादाखिलाफी एवं जनविरोधी नीतियों के विरोध में....

3 दिसंबर को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन,केंद्र सरकार की वादाखिलाफी एवं जनविरोधी नीतियों के विरोध में....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार एवं आर्थिक बदहाली एवं जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा आगामी 3 दिसंबर को जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपा जाएगा !उक्त आंदोलन की तैयारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की एक अति महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा की अध्यक्षता में दिनांक 30 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे पार्टी कार्यालय जवाहर कांग्रेस भवन में आहूत की गई है !उक्त बैठक में 3 दिसंबर को सीधी में होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी पर विस्तृत विचार विमर्श कर रणनीति तय की जाएगी !साथ ही देश में छाई आर्थिक मंदी सहित केंद्र सरकार की तमाम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली में सीधी जिले से अधिक से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता दर्ज कराने के लिए भी विचार विमर्श कर तैयारी की जाएगी! जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री सुरेश प्रताप सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुलाई गई 30 नवंबर की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ,प्रदेश प्रतिनिधियों, पूर्व जिलाध्यक्ष ,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक ,अनुषांगिक संगठनों किसान, कांग्रेश महिला कांग्रेश, युवक कांग्रेस, अल्पसंख्यक विभाग ,अनुसूचित जाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, परिवहन विभाग ,आईटी सेल ,सेवादल, एनएसयूआई सहित समस्त अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ब्लॉक मंडलम एवं सेक्टर कमेटियों के पदाधिकारियों, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों सहित कांग्रेस पक्ष के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से उक्त बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है! उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है!

Share:

Leave a Comment