enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खुशियों की दांस्तान, व्हील चेयर मिलने से सोनिया की राह हुयी आसान.....

खुशियों की दांस्तान, व्हील चेयर मिलने से सोनिया की राह हुयी आसान.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के शासकीय प्राथमिक शाला दुधमनिया में कक्षा 01 में अध्ययनरत सोनिया बानो बिना किसी के सहायता से चलने-फिरने में बिलकुल असमर्थ हैं। अपने दैनिक क्रियाकलाप करने में असमर्थ हैं। वह शाला भी प्रतिदिन नहीं आती थी। शाला तक लाने का कार्य उसके माता-पिता द्वारा किया जाता था। वे उसे अपने गोदी में उठाकर लाते थे तथा कक्षा में लाकर बैठा देते थे। वह कक्षा में भी बिना किसी सहायता के चल-फिर नहीं सकती थी। उसे विद्यालय आने-जाने के लिए उपकरण की आवश्यकता थी।

विकासखण्ड सिहावल में समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल एवं एलिमको जबलपुर के सहयोग से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिविर लगाया गया। एलिमको टीम के द्वारा उसका परीक्षण किया जाकर उसकी आवश्यकता उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। जिसमें जाॅच उपरांत छात्र सोनिया बानो को दिनांक 14.09. 2019 को एलिमकेा जबलपुर के सहयोग से व्हीलचेयर प्रदान किया गया जिससे समस्या कम हो गई है।

सोनिया के माता-पिता का कहना है कि उपकरण प्राप्त होने से बहुत सुविधा मिल गयी है। जहां पहले बच्ची के दैनिक क्रियाकलाप एवं शाला तक गोदी में लेकर जाना पड़ता था। अब व्हीलचेयर मिल जाने के कारण सोनिया के साथ-साथ सभी को सुविधा हो गई है। यह बहुत ही उपयोगी है। व्हील चेयर प्राप्त होने से सोनिया भी बहुत खुश हैं, वह अब पहले से ज्यादा सहज महसूस करती है।

Share:

Leave a Comment