enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-तीसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण हटाने की मुहिम,बहुचर्चित परमट भवन भी अतिक्रमण से हुआ मुक्त....

सीधी-तीसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण हटाने की मुहिम,बहुचर्चित परमट भवन भी अतिक्रमण से हुआ मुक्त....

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-- नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित परमट भवन को अतिक्रमणकारियों द्वारा अपने कब्जे में बरसों पूर्व से ले रखा था जिसको हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अतिक्रमण हटाने की मुहिम में अंततः आज परमट भवन व पुरानी अस्पताल परिसर में बने अवैध भवनों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
बताते चलें कि नगर क्षेत्र का परमट भवन वह स्थान है जहां सार्वजनिक जमीन को कतिपय लोगों द्वारा निजी कब्जे में ले रखा था जिसको लेकर न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत प्रकरण विचाराधीन रहा जहां न्यायालय द्वारा नगर परिषद के पक्ष में फैसला दिया गया फिर भी अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए चुनौती बना रहा क्योंकि कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास भी किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

*टीम को भारी विरोध का करना पड़ा सामना*:-- परमट भवन के अतिक्रमण को हटाने के लिए जैसे ही जेसीबी मशीन समेत टीम पहुंची तभी बाजार क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया और कहा गया कि नगर क्षेत्र के कई शासकीय भूखंडों में आज भी अतिक्रमण कायम है इसलिए सभी जगहों का अतिक्रमण हटाने के बाद ही परमट भवन का अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए। विरोध के कारण काफी समय तक कार्यवाही बाधित रही जिसको देखते हुए उपखंड अधिकारी द्वारा भारी तादाद में पुलिस बल मंगाकर उनके सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई और अंततः परमट भवन को ढहा दिया गया और अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया।अतिक्रमण हटाने की मुहिम में एके सिंह उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में कार्यवाही की गई जहां तहसीलदार, नायब तहसीलदार ,राजस्व निरीक्षक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पुलिस प्रशासन ,पटवारी एवं नगर कर्मी मुस्तैद रहे।

आज परमट भवन एवं पुराने अस्पताल परिसर में किए गए बेजा कब्जा को मुक्त करा लिया गया है और कई मकानों के कुछ भाग अतिक्रमण के दायरे में थे उन्हें हटाने के लिए स्वयं मकान मालिकों द्वारा समय मांगा गया है। बाकी नगर परिषद को अतिक्रमण मुक्त होने तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही और फॉलोअप जारी रहेगा।
ए के सिंह
उपखंड अधिकारी मझौली

Share:

Leave a Comment