सीधी (ईन्यूज एमपी)- किसानो को रबी सीजन में गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष सघन गुण नियंत्रण अभियान अन्तर्गत जिले में आज दिनांक 23.11.2019 को निरीक्षण दल द्वारा 7 बीज एवं 2 उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठांन का निरीक्षण किया गया तथा 2 बीज एवं 1 उर्वरक का नमूना लिया गया। दल द्वारा निरीक्षण के दौरान एक बीज विक्रेता को नियमानुसार अभिलेखो का संधारण न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। संबंधित विक्रेताओं को नियमानुसार व्यवसाय संचालित करने व आवश्यक अभिलेखो का संधारण करने की समझाइस दल द्वारा दी गई। संचालक कृषि के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री के.के. पाण्डेय द्वारा विकासखण्ड स्तरीय गठित निरीक्षण दल को निर्देशित किया गया है कि जिन थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा 01 वर्ष की अवधि में उर्वरको का क्रय-विक्रय नहीं किया गया है। उन विक्रेताओं के प्राधिकार पत्र निरस्त करने हेतु अपने अभिमत एवं अनुशंसा के साथ विक्रेतावार प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जिन उर्वरक विक्रेताओ द्वारा उर्वरको के विक्रय केन्द्र एवं गोदामों के अलावा अन्य सामग्री के विक्रय केन्द्रो / दुकानों से यूरिया एवं अन्य उर्वरको का विक्रय किया जा रहा हैं, तो तत्काल उनके विक्रय केन्द्रो पर रोक लगाई जा कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावें । सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष सघन अभियान के निरीक्षण के दौरान उपरोक्त स्थिति पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निरीक्षण दल को निर्देशित किया गया है।