enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में कौन होगा बीजेपी अध्यक्ष , दर्जनों चेहरे दौड़ में शामिल , चार बड़े नेताओं का कृपापात्र बनेगा अध्यक्ष.....

सीधी में कौन होगा बीजेपी अध्यक्ष , दर्जनों चेहरे दौड़ में शामिल , चार बड़े नेताओं का कृपापात्र बनेगा अध्यक्ष.....

सीधी ( सचीन्द्र मिश्र ) बीजेपी में मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद अब जिलाध्यक्ष के लिये कवायद तेज हो गई है , दर्जनों चेहरे ऐसे हैं जो अध्यक्ष बनने के फिराक में हैं , सभी चेहरे अपने अपने आकाओं के इर्दगिर्द चक्कर लगाने में मशगूल हैं ।

बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव की प्रक्रिया जंहा जोरों से हैं वंही अबकी वार उम्र का बंधन नेताओं के लिये समस्या का सबव बना हुआ है । पार्टी गाइड लाइन के मुताबिक पचास साल की उम्र पार कर चुके नेताओं के लिये इस बार खतरे की घंटी साबित होती दिखाई दे रही है ।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षत्रिय कोटे से धर्मेन्द्र सिंह परिहार , इन्द्रशरण सिंह चौहान , विक्रम सिंह , जीतेन्द्र सिंह जित्तू , देव कुमार सिंह , शुरेष सिंह चौहान , राकेश रतन सिंह व ब्राम्हण कोटे से विश्ववंधुधर द्विवेदी , डॉक्टर देवेन्द्र त्रिपाठी , के.के.तिवारी , शत्रुधन तिवारी , डॉक्टर राकेश गौतम , पुनीत नरायण शुक्ल , ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, सुधीर शुक्ल , बद्री मिश्र , मुन्ना तिवारी खाम्ह , तथा पिछडा़ वर्ग से मोतीलाल पटेल , विष्णू पटेल , रामप्रसाद बैश्य , उमेश यादव व हरिजन कोटे से केमला प्रजापति , शिवदान साकेत जैसे चेहरे दौड़ में शामिल हैं । जबकि आदिवासी कोटे से कोई बडा़ चेहरा अध्यक्ष पद के दौड़ में शामिल होना दिखाई नही देता ।

बात की जाय जातीय संतुलन की तो क्षत्रिय कोटे से सात कंडीडेट व ब्राम्हण कोटे से नौ , पिछडा़ कोटे से चार व हरिजन कोटे से दो चेहरे अभी फ्री हाल दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं । लेकिन यंहा गौर करने योग्य सबसे बड़ा तथ्य यह है कि कौन कंडीडेट किस नेता के खेमे का है , और कौन गाइड लाइन की श्रेणी में है , कौन योग्य है इन तमाम प्राथिमिकताओं के बाबजूद यंहा जातीय संतुलन खास महत्व रखता है । फिर भी अध्यक्ष वही होगा जो सीधी के चार चर्चित बडे़ नेताओं का कृपा पात्र होगा ....?

Share:

Leave a Comment