पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-- जनपद क्षेत्र मझौली का सामूहिक खंड स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के कार्यक्रम का समापन हुआ। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुँवर सिंह टेकाम रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रूबी सिंह अध्यक्ष नगर परिषद के द्वारा की गई।कार्यक्रम में गोवंश एवं भैंस वंशीय दुधारू पशुओं के प्रतियोगिता कार्यक्रम में दुधारू नस्ल के पशुओं को पालने के लिए सुझाव दिया गया है वहीं कार्यक्रम में शरीक हुए उपखंड अधिकारी एके सिंह द्वारा कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम अनुकरणीय होते हैं जिससे किसानों व पशुपालकों को दुधारू नस्ल के पशु पालने एवं ऐसे प्रतियोगी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरणा मिलती है।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि इस तरह कार्यक्रम 5 वर्ष पूर्व से आयोजित किए जाते हैं।यह योजना जिला स्तर और प्रदेश स्तर में भी आयोजित होती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा दुधारू नस्ल की गाय-भैंस पालना चाहिए चाहे एक या दो ही पाले लेकिन दुधारू नस्ल की हों। वही सभी विजेता व उप विजेता पशुपालकों को बधाई दी गई व कहा गया कि ऐसे कार्यक्रमों से पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलता है और प्रेरणा भी मिलती है। इसके पूर्व विभागीय योजना के बारे में डाँ जेपी पांडेय विटनरी सर्जन द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।जहां पशु बीमा, अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि के साथ दुधारू पशुओं के उन्नत नश्ल एवं समुचित पोषण आहार के संबंध में बताया गया। रामनिवास गुप्ता पूर्व सरपंच मझौली द्वारा भी कार्यक्रम संबंधी विचार रखे गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ एपी नामदेव विटनरी सर्जन मड़वास के द्वारा आभार प्रकट किया गया। मंचासीन अतिथियों में विजय कुमार श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संतोष उर्मलिया मंडल अध्यक्ष भाजपा, पार्षदगण शिवराज कोल, अजय तोमर, कन्हैया लाल गुप्ता एवं प्रवीण तिवारी विधायक प्रतिनिधि, बजरंगी गुप्ता भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ,रितेश गुप्ता बृजेश परौहा आदि। कार्यक्रम के सहयोगी विभागीय कर्मचारियों में ए व्ही एफ ओ में रामदयाल मार्को मझौली ,बी जी जायसवाल ताला, आर पी कोरी तिलवारी,रामनाथ प्रजापति गंजरी ,राजकिशोर कोल पथरौला ,राजकुमार सिंह उइके टिकरी सहित सभी विभाग के कर्मचारी सहयोगी रहे। पुरस्कृत पशुपालक गोवंश योजना में सत्यभामा द्विवेदी टेकर प्रथम,सिद्धराज सिंह परिहार अमेढिया द्वितीय व भागवत तिवारी चुवाही तृतीय रहे।भैंस वंशीय में विजय मिश्रा मझौली प्रथम, भैयालाल बैस ताला द्वतीय व मानेंद्र सिंह मझौली तृतीय रहे।गोवंश में दुग्ध उत्पादन क्रमशः 9.186लीटर, 7.413 लीटर, 6. 160 एवं भैंस वंशीय में 9. 686 लीटर,9.660 लीटर, 9.433 लीटर प्रतिदिन के मान से उत्पादन रहा जिन्हें 1 दिन पूर्व से विटनरी परिसर में लाकर तीन टाइम दुग्ध उत्पादन के मुताबिक चयनित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा शिक्षक के द्वारा किया गया।