सीधी( ईन्यूज एमपी)- कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार पटेल की प्रथम पुण्यतिथि 20 नवंबर को है, इस अवसर पर उनके पैतृक गृह ग्राम सुपेला में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में सुमार इंद्रजीत कुमार पटेल कि याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन कमलेश्वर पटेल समेत अन्य राजनीतिक हस्तियां उनके इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। इंद्रजीत कुमार के पुत्र व वर्तमान जनपद पंचायत अध्यक्ष सिहावल द्वारा जानकारी दी गई है,कि पूर्व मंत्री के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से पूर्व मंत्री द्वारा किए गए कार्यों को याद किया जाएगा व उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। बतादे कि जिले से कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेहद करीबी इंद्रजीत कुमार पटेल लंबे समय तक सीधी जिले से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं कांग्रेस सरकार में वे मंत्री भी रहे व जिले में उनके कार्यों को आज भी भुलाया नहीं जा सकता पूर्व मंत्री को गरीबों व असहायों का नेता माना जाता था कहा जाता है कि सुपेला परिवार में जो भी जाता था मंत्री जी बेहद सहज सरल भाव से उसकी बातों को सुनते थे, उसकी हर संभव मदद करते थे मंत्री जी जमीनी नेताओं से में माने जाते थे, वे हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलते थे शायद यही कारण है कि उनके दिखाए हुए मार्ग पर उनका परिवार आज भी चल रहा है। विगत वर्ष 20 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार का स्वर्गवास हो गया था जिनकी याद में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर 20 नवंबर को कार्यक्रम उनके गृह ग्राम सुपेला में आयोजित किया जा रहा है।