पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-आदिवासी जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमगांव के उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता रामकृष्ण वैश्य निवासी बस्तुआ (रामगढ) द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रात्रि तकरीबन 1 बजे दुकान से गरीबों का 41 बोरी खाद्यान्न जिसमें 8 बोरी चना, 8 बोरी चावल और 25 बोरी गेहूँ व्यापारी को बिक्री कर पिक अप वाहन मे लोडकर ले जाने तैयारी मे था। तभी ग्रामीणों को भनक लग गई। ग्रामीणों द्वारा हल्ला गुहार किया गया। जिसे सुनकर व्यापारी द्वारा अनाज सडक पर ही फेंक कर भाग गया है। अभी अनाज सडक पर पडा है। गांव लोग भी वहीं छमे हुए हैं। ग्रामीणों सहित गाँव के सरपंच धर्मेंद्र सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कुशमी सुधीर बेक को सूचना दी गई है। जिस पर मौका मुआयना करनें सहित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। आगे देखना है क्या होता है।