सीधी (ईन्यूज एमपी)--जिले में महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान जो गैर मान्यता प्राप्त एवं मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की नियमावली को ताक में रख कर संचालित किये जा रहे है। जिसको गंभीरता से लेते हुए एनएसयूआई द्वारा उच्च शिक्षा विभाग आयुक्त भोपाल के नाम जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी को गुरूवार 13 नवम्बर २०१९ को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सीधी के जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि जिले में शिक्षा के नाम पर कई जगह व्यापार संचालित हो रहा है, उद्देश्य सिर्फ अधिक से अधिक धन अर्जित करना है, उसके लिये चाहे सारे नियमों की तीलांजलि ही क्यों न दी जाये। जिले में यह आलम है कि जैसे घर घर महाविद्यालय संचालित किया जा रहा और मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की नियमावली को पूर्ण रूप से अनदेखा किया जा रहा है। एनएसयूआई द्वारा आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए त्वरित उचित विधिक कार्यवाही की मॉग की गई है। जिसमें खासतौर पर ऐसे महाविद्यालय जो बिना पंजीकृत हुए ही हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। शिक्षा के गोरख धंधे में लिप्तजन ज्यादातर नियमावली की अनदेखी कर रहे है, जिसके चलते विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है। ऐसे शिक्षा के व्यापारियों पर उचित कार्यवाही हेतु एक ऐसी समिति का गठन किया जाये जो समय समय पर औचक निरीक्षण करते रहें। श्री मिश्रा द्वारा पत्र माध्यम से चेताया गया है कि पन्द्रह दिवस के अन्दर उचित कार्यवाही की जाये अन्यथा एनएसयूआई जिले के छात्रों के हितों की रक्षा करने हेतु सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। ये रहे मौजूद - जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपनें के दौरान विकास साहू, शौरभ सिंह बघेल, हर्ष सिंह, राशी सिंह, विनीत तिवारी, शिवम शुक्ला, अनिल जायसवाल, अतुल सिंह चौहान, आदित्य वर्मा, आकाष पाण्डेय, पंकज तिवारी, सहित अन्य मौजूद रहें।