घटिया निर्माण के चलते एक बार फिर गुलाब सागर बांध की मायनर नाहर टूट गयी है जिसके चलते कई किसानो की फसल बर्बाद हो गयी है| मामला ग्राम मिर्चवार का है जहा किसान रबी सिंह के खेत से निकलने वाली गुलाब सागर बांध की मायनर नहर हर साल टूट जाती है, जिसके कारण प्रति वर्ष किसान के लाखो की फसल बर्बाद हो रही है, जगह- जगह शिकायत करने के बाद थक हार कर किसान रबी सिंह द्वारा आयुक्त को शिकायत पत्र लिखा गया है | बतादे की पूर्व में भी कई बार नाहर इसी स्थान से टूट चुकी है, जिसकी शिकायत किसानो ने पुलिस में भी की है लेकिन न तो इनकी समस्या विभाग सुन रहा है न ही पुलिस लेकिन किसानो की फसल साल दर साल बर्बाद हो रही है| मामले में स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ल ने किसानो से मिलकर समस्या का जायजा लिया था लेकिन स्थिति ज्यो की त्यों बरकरार है |