enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हजारों की तादात में किसान मजदूर पदयात्रा कर एसडीएम कार्यालय मझौली में धरना प्रदर्शन किए.........

हजारों की तादात में किसान मजदूर पदयात्रा कर एसडीएम कार्यालय मझौली में धरना प्रदर्शन किए.........

सीधी /पथरौला (ईन्यूज़ एमपी) -मझौली में आंदोलन की राह पर किसान गुलाब सागर बांध के डूब प्रभावित हजारों की संख्या में मजदूर किसान पदयात्रा कर खंड प्रशासन के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के लिए रवाना। सीधी जिला के गुलाब सागर बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने से लगभग 10 ग्राम के सैकड़ों किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में चिन्हित की गई है जिसके भू-अर्जन एवं मुआवजा निर्धारण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा जिस तरह पक्षपातपूर्ण एवं कमीशन के आधार पर मुआवजा बनाया गया है एवं सिंचित जमीन को असिंचित दर्ज कर किसानों की जमीन में परिसंपत्ति का मुआवजा भी नहीं बनाई जाने जैसे कई विसंगतियों को लेकर 10 दिन पूर्व जिले के सामाजिक संगठन रोको रोको टोको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कलेक्टर सीधी के कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर आगाह किया गया था कि गुलाब सागर बांध के डूब प्रभावित किसानों के साथ हो रहे अन्याय को बंद कर न्याय संगत एवं भू अर्जन नीति के तहत मुआवजा निर्धारण कर वितरण किया जाए एवं दोषी अधिकारी कर्मचारियों को दंडित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए बावजूद इसके ज्ञापन पत्र में दिए गए बिंदुओं का निराकरण तह समय सीमा में नहीं किए जाने से क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले हजारों की तादात में प्रभावित किसान मजदूर ग्राम पंचायत भवन छुही के पास से पदयात्रा कर एसडीएम कार्यालय मझौली के समक्ष धरना प्रदर्शन को आज सुबह 10:00 बजे प्रस्थान किए।

Share:

Leave a Comment