enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सेमरिया अंचल में वाटर सप्लाई योजना ठप्प........

सेमरिया अंचल में वाटर सप्लाई योजना ठप्प........

सीधी /सेमरिया (ईन्यूज़ एमपी) - जिले के ग्राम पंचायत सेमरिया में शुरू की गई वाटर सप्लाई योजना पर ग्रहण लग चुका है। लाखों की राशि खर्च कर गांव में पाइप लाइन तो बिछा दी गई किन्तु पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। आपको बता दें सेमरिया क्षेत्र के गांव में नल जल योजना का लाभ नहीं मिला प रहा है,
सेमरिया क्षेत्र के गांव में पाँच बर्ष पहले नल जल योजना के तहत पाईप लाइन बिछाने का काम किया गया था, टयूववेल के जरिये लोगों के घरों तक पानी पहुचाने के लिए पंप हाउस एवं टँकी बनाया गया था। घरों में नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराये गये थे, कुछ माह पानी की भी सप्लाई हुई किन्तु इसके बाद योजना पर ग्रहण लग गया। हाल ये है कि आज तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। नल जल योजना ठप्प होने के बाद गांव के लोग फिर से वही पुराने पेयजल उपक्रमों पर निर्भर हो गए है, उधर पीएचई विभाग नल जल योजना में लाखों की राशि खर्च कर योजनाओं को भूला दिया गया है।

Share:

Leave a Comment