enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मांग पूरी नहीं होने पर होगी तालाबंदी: आजाद अध्यापक संघ.........

मांग पूरी नहीं होने पर होगी तालाबंदी: आजाद अध्यापक संघ.........

सीधी (ई न्यूज़ एमपी )-आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय आह्वान एवं प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी के नेतृत्व में सरकार द्वारा अध्यापकों के सम्मेलन के नाम पर छले जाने के विरोध स्वरूप शिक्षा विभाग में संविलियन ,सातवां वेतनमान ,मातृत्व अवकाश ,बंधनमुक्त स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर जिले के पूजा पार्क से कलेक्ट्रेट परिसर तक लगभग 500 अध्यापकों के साथ आक्रोश रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अध्यापकों की मांगों पर लगातार तारीख पर तारीख देने से अध्यापकों में आक्रोश व्याप्त है।
संवैधानिक पदों पर आसीन माननीयों के आश्वासन एवं वादा का पालन यदि उन्हीं के द्वारा नहीं किया जाएगा तो आम जनमानस का लोकतंत्र से विश्वास उठ जाएगा ।आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अध्यापकों की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी करने की मांग की गई ।प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि स्वर्णिम मध्यप्रदेश निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हम अध्यापकों को शिक्षा विभाग में संविलियन जैसे अपने जायज अधिकार के लिए बार-बार सड़कों पर अपना आक्रोश जताना दुर्भाग्यपूर्ण है ,आज की इस आक्रोश रैली के बाद यदि अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं होता तो आगामी 21 जनवरी को प्रदेश का हर अध्यापक भोपाल में संवैधानिक पदों की गरिमा और लोकतंत्र को बचाने के लिए अध्यापक महाआंदोलन के मंच पर तब तक डाटा रहेगा जब तक शिक्षा विभाग में संविलियन के आदेश जारी ना हो जाएं। आजाद अध्यापक संघ ने जिले के सभी प्राचार्य से यह भी आग्रह किया कि शासन के 21 दिसंबर 2017 के आदेश अनुसार अध्यापकों का छठवें वेतनमान का निर्धारण करें अन्यथा की स्थिति में आजाद अध्यापक संघ के प्राचार्यों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के साथ ही आंदोलनात्मक उठाने बाध्य होगा । आक्रोश रैली में डॉ राजेश पांडे ,वीरेश सिंह ,आरबी सिंह ,अरुणेंद्र मिश्रा ,सुखधाम सिंह ,सूर्य नारायण सिंह ,संतोष प्रजापति ,विनय मिश्रा ,अरुण सिंह ,शैलेंद्र प्रताप सिंह बालेंद्र ,शैलेंद्र सिंह चौहान ,प्रभात तिवारी ,सतीश पांडे महेश प्रजापति ,लालमणि प्रजापति ,राघवेंद्र राव, के के मिश्रा पप्पू कनिका छोटे लाल कुशवाहा रजनीश मिश्रा ,अखिल शुक्ला ,रमेश विश्वकर्मा ,डॉ राकेश सिंह ममता सूर्यवंशी ,सुषमा माझी ,उपेंद्र शुक्ला ,धर्मेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह बालेंदु, शिव शंकर मिश्रा मनीषा तिवारी गिरधारी लाल साकेत पुष्पराज बघेल दिनेश ,प्रभात त्रिपाठी ,अरुणेंद्र मिश् सुशील यादव, कामता सोनी मुरली कोल ,नितिन सराठे सहित 500 से ऊपर की संख्या में अध्यापकों ने भाग लिया ।

Share:

Leave a Comment