enewsmp.com
Home सीधी दर्पण देवेंद्र सिंह मुन्नू के नेतृत्व में, नगर में निकली स्वच्छता जन जागरूकता रैली

देवेंद्र सिंह मुन्नू के नेतृत्व में, नगर में निकली स्वच्छता जन जागरूकता रैली

सीधी (ई न्यूज एमपी)-स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत नगर पालिका परिषद सीधी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस रैली के माध्यम से शहर के आम जन को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 जो 5 जनवरी से शुरू हो रहा है के बारे में जागरुक किया गया|
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा शहर में निवासरत आम जनों से अपील की गई की आप के सहयोग के बिना शहर को स्वच्छ सुंदर नही बनाया जा सकता है, अतः आप सब जन सामान्य अपने अपने घरों प्रतिष्ठानों में हरे एवं नीले डस्टबिन का उपयोग करें हरे डस्टबिन में गीला कचरा एवं नीला डस्टबिन में सूखा कचरा एकत्र कर कचरा वाहन में डालें नालियों में कचरा ना फेके, स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में अपने सीधी को नंबर 1 में लाना है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम सबकी है अगर हम ठान लेंगे तो ऐसा संभव है हम सब अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर इसमें सहयोग प्रदान करें एवं;ना गंदगी करेंगे ना करने देंगे;इस संकल्प को लेकर आगे बढ़े।
इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर पालिका के समस्त अमले को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई इस रैली में पार्षद मनमोहन सिंह वार्ड नंबर 23 प्रियंका रजनीश श्रीवास्तव वार्ड नंबर 14, सोनिया भैया लाल गुप्ता वार्ड नंबर 7, गीता के के तिवारी
वार्ड नंबर 2 एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह , इंजीनियर डीके तिवारी, इंजीनियर वीके तिवारी स्वच्छ
सर्वेक्षण प्रभारी मनोज चौबे सिटी मिशन मैनेजर NULM योगेश तिवारी सिटी मिशन मैनेजर, रमाकांत पांडे जी
राम सिया सहित नगरपालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी व समस्त सफाई अमला उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment