enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोरेक्स तस्कर की लंबे फरारी पर विराम – जमोड़ी पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा आरोपी...

कोरेक्स तस्कर की लंबे फरारी पर विराम – जमोड़ी पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा आरोपी...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): नशीली कफ सीरप (कोरेक्स) की तस्करी कर फरार चल रहे एक शातिर आरोपी को आखिरकार जमोड़ी पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को महीनों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन अंततः 20 मई 2025 को राहुल कोल पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव और डीएसपी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई।

मामले का पूरा घटनाक्रम:
दिनांक 20 जनवरी 2025 को थाना जमोड़ी अंतर्गत ग्राम नौढ़िया में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति नीले रंग के झोले के साथ बैठा हुआ है। पुलिस के पहुंचने पर वह अंधेरे का फायदा उठाकर झोला फेंक कर फरार हो गया। उसकी पहचान राहुल कोल पिता दलिया कोल निवासी झींगाझर के रूप में हुई थी।

फेंके गए झोले की तलाशी लेने पर उसमें से अवैध नशीली कफ सीरप पाई गई थी। इस पर आरोपी के खिलाफ धारा 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम एवं धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी तब से लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे 20 मई को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर, 21 मई को न्यायालय में पेश किया गया।

Share:

Leave a Comment