सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-बदलते मौसम के कारण बच्चों में होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में डी.के.हॉस्पिटल सीधी के शिशू रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. तिवारी से ईन्यूज़ एमपी संपादक सचींद्र मिश्र ने खास चर्चा की| चर्चा के दौरान डॉ आर के तिवारी ने बताया की बदलते मौसम में बच्चों को सबसे ज्यादा दस्त और उल्टी की समस्या होती है| सीधी जिले के लगभग 70% बच्चे दस्त के रोग से बीमार रहते हैं| उन्होंने आमजन से अपील की है की दस्त की समस्या ज्यादा होने पर अपने शिशू को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएँ और ओआरएस का घोल दें|