enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में 40 हजार आवेदन पत्र हुये प्राप्त

ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में 40 हजार आवेदन पत्र हुये प्राप्त



सीधीenewsmp:-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत मांगों से संबंधित 40 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। इनकी पोर्टल पर फीडिंग का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन,डिप्टी कलेक्टर अरविन्द झा,एपीओ कैला मिश्रा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित सुदूर सडक सम्पर्क के लिए 281 मांगें, सीसी रोड के लिए 411 मांगे, आंगनबाड़ी के लिए 109 मांग,हैण्डपम्प खनन के लिए 724 मांग, नलजल योजना के लिए 40 मांग,शाला भवन के लिए 25 मांग,स्वास्थ्य केन्द्र की शिकायत के 10 मागें, शाला शौचालय की 23 मांग, किचनोड की 29 मांग और अतिरिक्त कक्ष निर्माण की 38 मांगें प्राप्त हुई हैं। अभी इनकी फीडिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि शासन को प्रपत्र-4 में प्रतिवेदन भेजा जाएगा। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्दे दिए हैं कि हितग्राहीमूलक मांगों के संबंध में जिला स्तर पर ही निराकरण करें जो मांगे शासन स्तर की हैं वे मांगे उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

Share:

Leave a Comment