enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में गर्मी का 'अटैक'! पारा 42 पार, गरज-बौछार से भी नहीं मिलेगी राहत...

MP में गर्मी का 'अटैक'! पारा 42 पार, गरज-बौछार से भी नहीं मिलेगी राहत...

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भोपाल मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि 18 अप्रैल दोपहर से प्रदेश में गर्मी जोर पकड़ेगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कई जिलों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।

भोपाल और इंदौर भी चपेट में आएंगे, यानी इन शहरों के बाशिंदों को भी अब चिलचिलाती धूप और उमस का सामना करना होगा।

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि शुक्रवार शाम को प्रदेश के 17 जिलों में हल्की गरज-चमक और बूंदाबांदी हो सकती है। इनमें शिवपुरी, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला और कई जिले शामिल हैं।

वहीं सिहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास और शाजापुर जिलों में भी अगले 14 घंटों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

लेकिन ये बौछारें गर्मी से ज्यादा राहत नहीं दिला पाएंगी, क्योंकि हवाएं 20-24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और तापमान वहीं 42 डिग्री के आसपास रहेगा।

तापमान बढ़ने की असली वजह क्या है?
ईरान और अफगानिस्तान के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ।
उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में ऊपरी हवा का चक्रवात।
महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक फैला ट्रफ।

इन तमाम मौसमी हलचलों ने मध्यप्रदेश को एक ‘हीट ज़ोन’ में तब्दील कर दिया है।

अब क्या करें?
जनता को सलाह दी गई है कि दिन के समय धूप से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, और पानी खूब पिएं। बच्चों और बुजुर्गों को खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

https://whatsapp.com/channel/0029Vb5S1p2AjPXPZpvlPe2P

Share:

Leave a Comment