भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और छात्रों के प्रति उनकी चिंता एक बार फिर देखने को मिली। भोपाल दौरे के दौरान उन्होंने अपने तय कार्यक्रम में बदलाव कर दिया, ताकि छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। पीएम मोदी अब ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 15 मिनट देर से शामिल होंगे, जिससे परीक्षार्थी बिना किसी रुकावट के अपने केंद्रों तक पहुंच सकें। छात्रों के लिए बदला शेड्यूल, अब 10 बजे पहुंचेंगे समिट: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के लिए पीएम मोदी को सुबह 9:45 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होना था। लेकिन 24 फरवरी को बोर्ड परीक्षाओं के चलते उन्होंने अपने कार्यक्रम को 15 मिनट आगे बढ़ाकर 10 बजे निर्धारित कर दिया। इससे छात्रों को बिना किसी बाधा के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का पर्याप्त समय मिलेगा। CM मोहन यादव बोले – पीएम मोदी की संवेदनशीलता प्रेरणादायक: प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी की संवेदनशीलता सदैव प्रेरित करती है। वे न केवल छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं, बल्कि "परीक्षा पर चर्चा" जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से भी उनका मनोबल बढ़ाते हैं। भोपाल में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत: रविवार को पीएम मोदी भोपाल पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 3:55 बजे पहुंचना था, लेकिन वे करीब 5:30 बजे पहुंचे। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं में उनका उत्साह देखने लायक था। MP में 2 घंटे की 'सीक्रेट बैठक', BJP नेताओं के साथ अहम चर्चा: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार शाम MP के मंत्रियों, बीजेपी विधायकों-सांसदों और चुनिंदा पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। यह बैठक कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई और करीब सवा 2 घंटे तक चली। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी रणनीति और प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा हुई। छतरपुर में कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास: पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान छतरपुर में 252 करोड़ की लागत से बनने वाले बालाजी कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। इस दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने घोषणा की कि अस्पताल के एक वॉर्ड का नाम पीएम मोदी की दिवंगत माता के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए। PM मोदी के इस फैसले ने फिर जीता दिल! छात्रों की परीक्षा को देखते हुए पीएम मोदी द्वारा किया गया यह बदलाव उनकी जनता के प्रति संवेदनशीलता और दूरदर्शिता को दर्शाता है। इससे न केवल छात्रों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि यह भी साबित हो गया कि मोदी सरकार शिक्षा और युवाओं को प्राथमिकता देती है।