सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किराना दुकान से अवैध रूप से भंडारित डीजल और पेट्रोल बरामद किया है। आरोपी कपूरचंद गुप्ता के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से कुल 190 लीटर ज्वलनशील पदार्थ जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 18,768 रुपये बताई गई है। कमर्जी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पवन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम हटवा बरहा टोला निवासी कपूरचंद गुप्ता अपने किराना दुकान में पेट्रोल-डीजल का अवैध रूप से भंडारण और बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर दुकान में छापा मारा, जहां दो प्लास्टिक जरीकेन में 60-60 लीटर डीजल और दो जरीकेन में 35-35 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह बिना अनुमति ज्वलनशील पदार्थ का भंडारण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी कपूरचंद गुप्ता (69 वर्ष) निवासी हटवा बरहा टोला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए डीजल और पेट्रोल को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पवन सिंह, सउनि शिशुपाल सिंह, प्रआर राजू जायसवाल, संदीप पाण्डेय और आरक्षक नीरज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।