मैहर (ईन्यूज़ एमपी): इन दिनों सत्ता के गलियारों से ज़्यादा धमकियों की गूंज सुनाई दे रही है।सतना जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष माया पांडेय और सीईओ ओ.पी. अस्थाना के बीच का एक विवादास्पद ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सीईओ साफ़ तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं— "गोली कहीं भी चल सकती है, अमरपाटन में भी... टिकुरिया टोला में भी... और जनपद में भी! इस वायरल ऑडियो ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि इसे जनप्रतिनिधियों के साथ सत्ता की धमकी भरी भाषा बता रहे हैं। सीईओ की इस कथित भाषा को लेकर विरोध के सुर तेज़ हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक जनपद अध्यक्ष माया पांडेय और सीईओ ओ.पी. अस्थाना के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। हाल ही में जनपद सदस्य द्वारा कलेक्टर को एक विस्तृत शिकायत भी दी गई थी, जिसमें जनपद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे। लेकिन अब जब ये ऑडियो सार्वजनिक हुआ है, तो सवाल उठ रहे हैं — क्या जनप्रतिनिधियों को डराकर प्रशासनिक निर्णय लिए जा रहे हैं? क्या अमरपाटन में जनतंत्र की जगह धमकियों का राज है? फिलहाल ईन्यूज़ एमपी इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन से इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।