enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में रवाना हुआ 'हरित मिशन रथ', कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दिखाई हरी झंडी...

सीधी में रवाना हुआ 'हरित मिशन रथ', कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने दिखाई हरी झंडी...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी का आसमान आज एक नए हरित संकल्प का गवाह बना, जब कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने "नरवाई प्रबंधन रथ" को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जिले की ओर रवाना किया। यह कोई साधारण वाहन नहीं, बल्कि किसानों के बीच एक चलती-फिरती चेतना है—जो नरवाई जलाने के विनाशकारी परिणाम और उसके प्रबंधन के उपायों को गांव-गांव तक लेकर जाएगी।

"मिट्टी को जला रहे हो, भविष्य को नहीं!"—यही संदेश लेकर यह रथ गांवों की गलियों से गुज़रेगा। कलेक्टर सोमवंशी ने कहा, "अब समय है किसान चेतें और खेतों को नष्ट होने से बचाएं।

इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज, उप संचालक कृषि संजय श्रीवास्तव और सहायक कृषि यंत्री योगराज सावरकर भी मौजूद रहे, जिन्होंने अभियान को और धार दी।

श्री श्रीवास्तव ने किसानों से की अपील:
"नरवाई जलाने से ज़हर घुलता है खेतों में। अम्लीयता बढ़ती है, सूक्ष्म जीवाणु मर जाते हैं और जमीन की जलधारण क्षमता तबाह हो जाती है।" उन्होंने सुझाया कि किसान कंबाइन हार्वेस्टर के साथ भूसा बनाने वाली मशीनों का उपयोग करें ताकि पशु भी तृप्त हों और पर्यावरण भी हरा-भरा रहे।

यह पहल सिर्फ खेती को नहीं, पूरे जिले के भविष्य को हरियाली देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब देखना है, कितने खेत धुएं की आग से बच पाएंगे और हरित क्रांति की रफ्तार कितनी तेज़ होगी।

Share:

Leave a Comment