भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): अप्रैल का तीसरा सप्ताह जैसे-जैसे खत्म होने को आ रहा है, वैसे-वैसे सूरज की तपिश जानलेवा होती जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। खजुराहो, गुना और नौगांव जैसे शहरों में तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच गया। पूरे मध्यप्रदेश में लू के थपेड़े लोगों को झुलसाते रहे। राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम और दमोह में रातें भी गर्म रहीं। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक चढ़ गया, जिससे लोगों की नींद भी उड़ गई। शुक्रवार को प्रदेश के 27 से अधिक शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रहा। इनमें खजुराहो में 44.6, गुना में 44.3, नौगांव में 44, रतलाम और सागर में 43.8, सीधी में 43.8, दमोह में 43.6, सतना में 43.1, शाजापुर में 43.1, ग्वालियर में 43, उज्जैन में 42.8, रीवा में 42.6, भोपाल में 42.2, शिवपुरी और रायसेन में 42, और कई अन्य शहरों में पारा 40 के ऊपर रहा। मौसम विभाग का साफ कहना है कि ये गर्मी आने वाले चार दिनों तक और सितम ढाएगी। तापमान में और इजाफा हो सकता है, जिससे कुछ जिलों में पारा 45 डिग्री को भी पार कर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर भारत से लेकर तमिलनाडु तक फैली ट्रफ लाइन और उत्तर प्रदेश में हवा के चक्रवात ने प्रदेश की गर्मी को और भड़का दिया है। अभी तो गर्मी की शुरुआत है। आने वाले हफ्ते और भी तपते हुए नजर आएंगे। दिन तो दिन, अब रातों की नींद भी छिनने लगी है। लोग घरों में पंखे, कूलर और एसी की ओर भाग रहे हैं। गर्म हवाएं ऐसी चल रही हैं मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हों। चेतावनी— दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से न निकलें। खुद को हाइड्रेट रखें और सावधानी बरतें, क्योंकि फिलहाल मौसम की आग से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।