रीवा (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा स्थित श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में टेली-मेडिसिन सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार प्रदेशवासियों को उन्नत और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि टेली-मेडिसिन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ परामर्श का सबसे सशक्त और प्रभावी माध्यम बनकर उभरेगा। अब रीवा और सीधी जिलों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थ चिकित्सकों को संजय गांधी अस्पताल के मेडिसिन, शिशु रोग और स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञों से सीधे परामर्श मिल सकेगा। इससे ज़िला मुख्यालय तक सफर करने की आवश्यकता घटेगी और मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध होगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा: "यह पहल न केवल समय और संसाधनों की बचत करेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों को भी बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगी। इससे मातृ-शिशु स्वास्थ्य, गंभीर बीमारियों की पहचान और प्रारंभिक इलाज की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।" उन्होंने टेली-मेडिसिन कक्ष का अवलोकन कर तकनीकी और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सेवा के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि वे स्वयं अगले सप्ताह इस सेवा की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल सहित वरिष्ठ चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।