enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP बोर्ड 10वीं-12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म, मई के पहले हफ्ते में आ सकता है रिजल्ट

MP बोर्ड 10वीं-12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म, मई के पहले हफ्ते में आ सकता है रिजल्ट

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए राहत की बड़ी खबर है! 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है। सूत्रों की मानें तो मूल्यांकन कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और शेष बची कॉपियों की जांच 21 अप्रैल तक निपटा दी जाएगी। इसके बाद मई के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित होने की पूरी संभावना है।

इस बार की कॉपियों की संख्या भी चौंकाने वाली है—मात्र एक मूल्यांकन केंद्र, मालव कन्या उमावि में ही 10वीं-12वीं की कुल 3 लाख 4 हजार 511 कॉपियां जांच के लिए पहुंचीं थीं, जिनमें से अब तक 2 लाख 84 हजार 1 कॉपियों की जांच हो चुकी है।

10वीं कक्षा के लिए आए 1 लाख 78 हजार 721 कॉपियों में से हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, आईटी, प्राइवेट सिक्योरिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस और ऑटोमोटिव विषय की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है। अब केवल विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान की लगभग 18,900 कॉपियां बची हैं।

12वीं में कुल 1 लाख 25 हजार 790 कॉपियां जांच के लिए आई थीं। इनमें से भी अधिकांश जांच हो चुकी है। केवल अकाउंट, आईपी और क्रॉप प्रोडक्शन की 1,610 कॉपियों की जांच बाकी है।

दरअसल बात यह है कि इस बार मूल्यांकन कार्य की डेडलाइन 25 अप्रैल थी, लेकिन यह चार दिन पहले यानी 21 अप्रैल तक ही पूरा कर लिया जाएगा। शुक्रवार को ही 9,435 कॉपियों की जांच कर दी गई। अधिकारियों के अनुसार, लगभग सभी जिलों में कार्य अंतिम चरण में है और अब रिजल्ट जारी होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

Share:

Leave a Comment