सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का एक और प्रयास शीघ्र मूर्त रूप लेने जा रहा है जिले के सेमरिया कस्बे को अब जल्दी नगर परिषद की सौगात हांसिल होगी , सेमरिया क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांवों को शामिल कर सेमरिया को नगर परिषद का गठन करने सीधी कलेक्टर ने हरी झण्डी दे दी है । देवनार से पश्चिमी इलाके की तासीर भले ही भिन्न रही हो ... विधधायक के अनुकूल नही रही किंतु वह अपने दायित्वों से कभी विमुख नही रहे , यही कारण है कि सेमरिया थाना व नगरपरिषद वनने जा रही है , इस क्षेत्र के लिये यह दो काम उल्लेखनीय रहेंगें । गौरतलब है कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला लोगों की बार-बार उठ रही मांग को मद्दे नजर रखते हुए सेमरिया को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं और मुख्यमंत्री द्वारा भी विधायक की इस मांग को स्वीकृति प्रदान करते हुए सेमरिया को नगर परिषद एवं चौकी सेमरिया को थाना बनाए जाने की घोषणा की गई थी और अब इसको मूर्त रूप देने के लिए प्रशासकीय प्रक्रिया शुरू हो गई है शहरी विकास अभिकरण द्वारा एसडीएम गोपद बनास से सेमरिया के संबंध में जानकारी मांगी गई है। शहरी विकास अभिकरण द्वारा एसडीएम गोपद बनास को पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा क्रo C2186- "ग्राम पंचायत सेमरिया को नगर परिषद बनाया जायेगा" के संबंध में ग्राम पंचायत सेमरिया जिला सीधी को नगर परिषद बनाये जानें हेतु मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभागीय अधिसूचना क्रo 64 एफ-1-19-2009 अठारह-3 दिनांक 27 दिसम्बर 2011 के अनुसार 09 बिन्दुओं की जानकारी एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पत्र क्र० एफ 118 2021 / 18-3 दिनांक 06.09.2021 के अनुसार समस्त क्षेत्र / ग्राम / ग्राम पंचायतों को दर्शाते हुये प्रस्तावित नगर पालिका का मानचित्र, आपस में दूरी एवं गूगल इमेज सहित राजस्व मानचित्र पर चिन्हित कर स्पष्ट अभिमत के साथ चिम्न बिन्दुओं की रिपोर्ट शीघ्र भेजी जानी है। 1. ग्राम पंचायत में सम्मिलित ग्रामों की जनसंख्या एवं सघनता (संलग्न निर्धारित प्रपत्र-1 में) 2. 3. ग्राम पंचायत में गत तीन वर्ष के आय व्यय के आंकड़े (सलग्न निर्धारित प्रपत्र -02 में) ग्राम पंचायत में चल अचल सम्पत्ति (सलग्न निर्धारित प्रपत्र- 3 में) 4. ग्राम पंचायत में शहरी क्षेत्र की सुविधायें (सलग्न निर्धारित प्रपत्र-4 में) 5. ग्राम पंचायत में अधिरोपित कर एवं विगत तीन वर्ष की वसूली (सलग्न निर्धारित प्रपत्र- 05 में) 6. ग्राम पंचायत में स्थित भवन (सलग्न निर्धारित प्रपत्र-6 में ) 7. ग्राम पंचायत में जल प्रदाय की स्थिति (सलग्न निर्धारित प्रपत्र-6 में ) 8. ग्राम पंचायत में लगने वाले बाजार, पशु बाजार (सलग्न निर्धारित प्रपत्र-6 में) ग्राम पंचायत में स्थित भवन एवं भवन की बैठक क्षमता (सलग्न निर्धारित प्रपत्र 6 में) भेजना सुनिश्चित किया गया है ।