सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में 15 विभागों की 67 सेवाओं के लंबित आवेदनों तथा नवीन आवेदनों के निराकरण हेतु 10 से 31 मई तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के प्रभारी क्रियान्वयन के दृष्टिगत कलेक्टर साकेत मालवीय ने जनपद पंचायत सिहावल, जनशिक्षा केन्द्र सिहावल, तहसील कार्यालय सिहावल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिलिया के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री मालवीय ने संबंधित विभागों में शिविर की जानकारी तथा प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारियां जैसे पात्रता की शर्तें, आवश्यक दस्तावेज तथा समय-सीमा की जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग पूर्व से लंबित आवेदनों के निराकरण तथा नवीन प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही से प्रतिदिन अवगत कराएंगे। साथ ही जानकारी निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जाए। प्रत्येक कार्यालय में लंबित आवेदनों के निराकरण के साथ ही नये आवेदन भी प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि प्रत्येक विभाग के सभी स्तर के कार्यालयों में प्राप्त हितलाभ संबंधी आवेदनों का निराकरण समयावधि में हो सके। शिविर के बारे में मुनादी के जरिए भी ग्रामीणजनों को जानकारी दें। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं विकलांगता प्रमाण-पत्र दिया जाना, आवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण स्वीकृत किया जाना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के लिए पात्र संबल एवं कर्मकार के हितग्राहियों को लाभ देना सुनिश्चित करें। पूर्व से लंबित आवेदनों का निराकरण 31 मई तक करना होगा, 16 मई से 25 मई तक आयोजित होंगे शिविर --------- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से 31 मई 2023 तक होगी। इस अभियान में नागरिकों को प्रदान की जाने वाली चिन्हांकित 67 सेवाओं से सम्बंधित आवेदन दो श्रेणियों के होंगे पूर्व से प्राप्त और लंबित आवेदन तथा नवीन प्राप्त आवेदन। चिन्हांकित 67 सेवाओं से संबंधित ऐसे आवेदन, जो नागरिको द्वारा पूर्व से दिए गए हैं और अभी निराकृत नहीं हुए है या किसी कारण से लंबित है, ऐसे सभी आवेदनों का अंतिम निराकरण इस अभियान के दौरान 31 मई 2023 तक किया जावेगा । अभियान के अंतर्गत दिनांक 16 मई से 25 मई 2023 तक हर ग्राम और हर शहरी वार्ड में विशेष शिविर लगाए जायेंगे। इन शिविरों में नागरिक इन 67 सेवाओं से सम्बंधित नवीन आवेदन दे सकते हैं, जिनको पृथक से पंजीकृत कर उनका निराकरण 15 जुलाई 2023 तक कराया जावेगा । इन 67 सेवाओं से संबंधित जिन आवेदनों को स्वीकार कर उनका अंतिम निराकरण कर दिया जाएगा, उनके इस आशय के प्रमाण पत्र ग्राम /शहरी वार्ड स्तर पर वितरित किये जायेंगे। शिविरों में यदि चिन्हांकित 67 सेवाओं से इतर कोई आवेदन आता है, तो उसे भी पृथक से पंजीकृत कर समय सीमा में निराकृत करना सुनिश्चित किया जावेगा । जहाँ तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण का प्रश्न है, अभियान के दौरान बजट संबंधी कारणों/नीतिगत कारणों या सिविल/उच्च न्यायालयो में प्रकरण लंबित होने जैसे कारणों से लंबित शिकायतों को छोड़कर शेष सभी प्रकार की लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जावेगा। प्रत्येक आवेदन/शिकायत के निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से दी जावेगी।