enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सीधी नगरपालिका क्षेत्र वना नर्क पालिका,संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा.....*

*सीधी नगरपालिका क्षेत्र वना नर्क पालिका,संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा.....*

सीधी ( ईन्यूज एमपी) नगरपालिका क्षेत्र सीधी साफ सफाई के मामलों में फिसड्डी साबित हो रहा है , अगर यूं कंहें कि सीधी नगरपालिका क्षेत्र वना नर्क पालिका तो अतिशयोक्ति नही होगा । कारण कि सीधी शहर के मुख्य मार्गों में कई जगह कचरे के ढेर इकट्ठे है इस ओर नगर पालिका का ध्यान नहीं जा रहा .. कई जगह नगरपालिका द्वारा कचरे के डिब्बे रखे गए है किंतु उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है .. कई मोहल्ले में रखे गए ये डिब्बे मोहल्ले वासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुके है .. ऐसा ही नजारा enewsmp सीधी की टीम ने अपने कैमरे में क़ैद किया है जो कि स्टेडियम कालेज मुख्य मार्ग में वर्मा कालोनी ( कैरोसिन तेल गोदाम के सामने ) का है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है जबकि इस मार्ग से हज़ारों लोग और नगर पालिका के अधिकारी कई बार गुज़रते है ..

enewsmp की टीम ने मुहल्ले वासियों से जब चर्चा की तो बताते है कि इस सम्बंध में कई बार नगरपालिका के ज़िम्मेदार कर्मचारी एवम् अधिकारी को फ़ोन से सूचना दी गयी परन्तु कोई सुध लेने वाला नहीं है ...?
आखिर ऐसा क्यूं जंहा कलेक्टर खुद नगरपालिका के प्रशासक हों और हालात यह तो जरूर नगरी प्रशासन अपने दायित्वों से विमुख है । उचित होगा कि साफ सफाई के नाम पर लाखों खर्च हो रहे सरकारी खजाने की राशि पर कलेक्टर हस्तक्षेप करें अन्यथा हालात ढाक के पात के समान होंगें ।

Share:

Leave a Comment