सीधी (ईन्यूज़ एमपी): अगर आप सीधी जिले के इन इलाकों में रहते हैं तो सावधान हो जाइए! प्री मानसून तैयारी के नाम पर बिजली कंपनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। 28 अप्रैल से 7 मई 2025 तक सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई गांवों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। गर्मी और उमस के बीच बिजली गायब रहने की खबर ने आम जनता की परेशानी पहले से ही बढ़ा दी है। अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने जानकारी दी है कि 33 केवी लाइन और उपकेंद्रों के मेंटेनेंस एवं झाड़-कटिंग कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस के चलते जिन क्षेत्रों में अंधेरा छाने वाला है, उनके नाम और तारीखें इस प्रकार हैं: 28 अप्रैल: पचोखर फीडर चुरहट से पचोखर तक 29 अप्रैल: धनहा फीडर अगडाल से अमिलहा तक 1 मई: धहना फीडर अमिलहा से धनहा तक 2 मई: खड्डी फीडर धनहा से बरो महान तक 3 मई: सेमरिया से हनुमानगढ़ तक 5 मई: सेमरिया से धनहा तक 6 मई: बघवार फीडर अगडाल से बघवार तक 7 मई: भरतपुर फीडर बघवार से भरतपुर तक बताया गया है कि इन तिथियों पर फीडरों से जुड़े सभी गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। हालांकि, काम की अधिकता या कमी के आधार पर बिजली कटौती का समय थोड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है। क्या है वजह? प्री मानसून में संभावित तूफानों और बारिश के खतरे को देखते हुए बिजली लाइन, ट्रांसफॉर्मर और झाड़ियों की कटाई का कार्य किया जा रहा है, ताकि मौसम बिगड़ने पर दुर्घटनाएं टाली जा सकें। हालांकि, इस तैयारी के चलते जनता को गर्मी में बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा।