enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट पुलिस ने चार वारंटियों को पहुंचाया जेल......

चुरहट पुलिस ने चार वारंटियों को पहुंचाया जेल......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले एसडीओपी चुरहट चंद्रगुप्त द्विवेदी के दिशा निर्देश पर चुरहट टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा के द्वारा टीम गठित कर लंबे समय से चल रहे 4 स्थाई वारंटी को अलग-अलग जगह दबिश देकर एक साथ गिरफ्तार किया गया है
1- माननीय न्यायालय श्रीमती मिनी गुप्ता के प्रकरण क्रमांक 258/ 19 धारा 457 ,380, 411, 201, 34 ,आईपीसी
2-माननीय न्यायालय श्रीमती मिनी गुप्ता जेएमएफसी चुरहट के प्रकरण क्रमांक 259/2019 धारा 457, 380, 411, 201,34, आईपीसी में फरार आरोपी राजेश उर्फ खन्ना कोल पिता राम सजीवन कोल निवासी पतेरी थाना चुरहट जिला सीधी
3- माननीय न्यायालय श्री दीप नारायण सिंह जेएमएफसी चुरहट के प्रकरण क्रमांक 03/7 धारा 26,एच वन अधिनियम 1927 के तहत फरार आरोपी अखिल तिवारी पिता अनिल तिवारी निवासी रौरा थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा
4- माननीय न्यायालय श्री दीप नारायण सिंह जेएमएफसी चुरहट के प्रकरण क्रमांक 696 / 17 धारा 379 एवं एमबी एक्ट की धारा 113/193 फरार आरोपी छोटेलाल कोल पिता भूखन कोल निवासी जिउला थाना सिटी कोतवाली रीवा एक साथ दबिश देकर अलग-अलग जगहों से स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी फॉर्म भरकर माननीय न्यायालय चुरहट के समक्ष पेश किया गया |माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार चारों वारंटी को जिला जेल सीधी में दाखिला करवाया गया है |

Share:

Leave a Comment