सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में लगातार टिड्डी दल का कारवां बढ़ता ही जा रहा है, और जिले के कई इलाकों में टिड्डीयो ने अपना रुख कर लिया है, हलाकि प्रशासन इनके रोकथाम व भागने की जुगत में लगा हुआ है लेकिन आम लोगो व किसानो में दहशत का माहौल है | बतादे कि कुछ दिनों पूर्व जिले में टिड्डी दल का आगमन हुआ था और पटपरा होते हुए सिहावल क्षेत्र में इनकी चहल पहल थी, वर्तमान में इन टिड्डी दलो का डेरा दक्षिण कि ओर मझौली एवं गोपद बनास में है जिसके कई गाँवो में किसान व आम जन परेशान है | जिले के रुपईडोल , माटा , देवगढ , ओवरहा सहित दर्जनों ग्रामों में पंहुचे टिड्डियों के दल ने , सब्जी और फलदार वृक्षों को अपना निशाना बनाया है जिससे किसानो में हाहाकार मचा हुआ है , हलाकि प्रशासनिक अमला इनसे बचाव व इन्हे भगाने के प्रयास में लगा हुआ है, और जिले से लगातार रेश्क्यु दल भी भेजे जा रहे है लेकिन प्रकृति की मार झेल रहे किसानों के लिये यह दोहरी मार है |