सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोरोना संक्रमण से लड़ाई में जहाँ आमजनों द्वारा ज़िम्मेदार आचरण के माध्यम से सहयोग प्राप्त हो रहा है, वहीं समाज सेवियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं औद्योगिक संस्थानों द्वारा भी प्रशासन को विभिन्न आयामों में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में ज़िला चिकित्सालय सीधी को अल्ट्राटेक कम्पनी बघवार द्वारा एक वेंटिलेटर प्रदान किया गया हैं, जिसके फलस्वरूप अब ज़िला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु कुल वेंटिलेटर्स की संख्या 2 हो गयी है। अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी की उपस्थिति में ज़िला प्रशासन को सुपुर्द किए गए। कलेक्टर श्री चौधरी ने इस सहयोग हेतु अल्ट्राटेक प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। अल्ट्राटेक प्रबंधन ने कोरोना से लड़ाई के इस अभियान में सहयोग करने एवं शासन के समस्त निर्देशो के अनुपालन की बात कही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर. एल. वर्मा ने कहा कि आपात परिस्थितियों में वेंटिलेटर अत्यंत आवश्यक, इनसे कोरोना से संघर्ष करने में बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 3 अन्य वेंटिलेटर्स की ख़रीदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिनमें से एक वेंटिलेटर के लिए सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा सहयोग किया गया है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ एस. बी. खरे सहित ज़िला चिकित्सालय का स्टाफ एवं अल्ट्राटेक बघवार के अधिकारी उपस्थित रहे।