सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ0 आर0एल0 वर्मा के द्वारा जानकारी दी गई जिले में क्रमशः विदेश भ्रमण कर आए हुए 43 लोग है जिनमें से 35 से संपर्क कर स्क्रीनिंग किया गया है और फालोअप में रखे गए है 2 लोग किराए के घर में रहते थे जो कि पासपोर्ट के अनुसार पते पर अब नही रहते लेकिन उनके द्वारा दूरभाष पर संपर्क करने पर स्वस्थ होना बताया गया है। 6 लोगो से संपर्क नही हो पाया है। पासपोर्ट अनुसार सीधी के पते पर नही मिले है न ही प्राप्त दूरभाष पर संपर्क हो पा रहा है। जिले में कोराइन्टाइन सेन्टर 20 से बढ़ाकर 24 कर दिया गया है। आदिवासी बालक छात्रावास अर्जुन नगर सीधी 30 बि. अजा/अजजा प्रिमेट्रिक छात्रावास अर्जुन नगर सीधी 20 बि. आदिवासी कन्या छात्रावास अर्जुन नगर सीधी 20 बि. कस्तूरबा गांधी छात्रावास रामपुर नैकिन 50 बि. दिनांक 3.04.2020 तक जिला कंट्रोल रूम को 1229 काल प्राप्त हुई है रैपिड रिस्पान्स टीम द्वारा 807 ग्रामों के 2972 परिवारों के 13366 सदस्यों की स्क्रीनिग की जा चुकी है। अभी तक जिले में कोई भी कोरोना पांजिटिव व्यक्ति नही पाया गया है। 2 सेम्पल दिनांक 30.03.2020 को भेजे गए थे जो कि जांच में निगेटिव पाए गए हैं। घबराए नही सावधानी एवं रोकथाम के लिए दी गई जानकारी पालन करें अफवाहों से बचें घर में रहे और यदि संभावित लक्षण का पता चलता है तो तत्काल शासकीय स्वा0 केन्द्र में अथवा दूरभाष क्र0 - 07822-297521 स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल रूम पर संपर्क करें। आपकी सेवा के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमला 24 घंटे सेवारत है।