enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लाॅकडाउन का पालन ही कोरोना से हमें बचा सकता है : विजय

लाॅकडाउन का पालन ही कोरोना से हमें बचा सकता है : विजय

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से बचने का एक मात्र उपाय लाॅकडाउन का पालन करना है । लाॅकडाउन का पालन ही कोरोना से हमें बचा सकता है, यह बात आजाद अध्यापक शिक्षक संघ म. प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कोरोना से बचने चलाए जा रहे जागरुकता अभियान एवं उससे बचाव कार्यक्रम में रामपुर नैकिन विकासखंड के कुआँ एवं पैकिनिया, भितरी ग्राम में ग्रामवासियों से आह्वान कर कहा। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी , प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ,जिले के कलेक्टर ,स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व विभाग ,पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी दिनरात मेहनत कर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के उपाय कर रहे हैं, वहीं जिले के बाहर से आए कोरोना के संदेही लोगों को समुचित इलाज ,भोजन ,आवास ,मास्क, की ब्यवस्था लगातार कर रहे हैं उसी का परिणाम है कि सीधी जिला अभी भी कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित है इसके लिए हम सब को भी सतर्कतापूर्वक शासन प्रशासन के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करते हुए विशेष परिस्थितियों में ही एक घर से एक बार में एक ब्यक्ति ही निकले, मास्क का निरंतर उपयोग करें, साबुन से लगातार हांथ धोएं, और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। साथ ही 5 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर रात्रि 9 बजे, सिर्फ 9 मिनट के लिए अपने- अपने घरों की बिजली बंद कर बिना भीड़ एकत्रित किए अपने घर के दरवाजे पर या बालकनी में दीपक, मोमबत्ती, लालटेन या मोबाइल की फ्लेश लाइट जो भी उपलब्ध हों उन्हें जलाएं। कोराना के बचाव और आमजनों के सहायतार्थ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के लिए जिले के कलेक्टर सहित सभी सम्माननीय प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन के अमले का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
इस जागरुकता अभियान में दिनकर पटेल सरपंच, विश्वनाथ साहू सचिव, कमलेश त्रिपाठी रोजगार सहायक भी साथ रहे।

Share:

Leave a Comment