सीधी (ईन्यूज एमपी)- देश में लागू लाक डाउन के चलते जगह जगह श्रमिक फंसे हुए हैं,जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा यथा संभव मदद पहुंचाई जा रही है। सीधी जिले से चलकर महाराष्ट्र में जीविकोपार्जन के लिए गए सैकड़ों श्रमिकों द्वारा जब मध्यप्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी से मदद मांगी गई तो फौरन सीधी कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी को आर्थिक संहायता राशि भेजने के निर्देश दिये गये गौरतलब है कि सीधी के सैकड़ों श्रमिक महाराष्ट्र में रोजी-रोटी कमाने गए हुए थे लेकिन लाक डाउन में फंस गए और अब उन्हें खाने पीने तक कि दिक्कत हो रही है जिसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी से संपर्क बनाकर मदद कि गुहार लगाई गई और उन्हें तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें उनके स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सुविधाएं मुहैया कराने कि पहल कि गई साथ ही एसी ट्रायवल डॉक्टर कमलेश पाण्डेय द्वारा सात श्रमिकों को आर्थिक सहायता भी भेजी गई है।