पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटा में गत दिवस जमीनी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच हुए विवाद में चली लाठियों के कारण एक महिला का सिर फट गया जिसके कारण महिला रक्त रंजित हालत में गिरकर बेहोश हो गई। जिसकी सूचना पोड़ी पुलिस चौकी में दी गई और पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी में उपचार हेतु भेजवाते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गत गुरुवार को तकरीबन 4.30 बजे शायं पीड़िता सुधा साहू पति राजकुमार साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कोटा अपने लड़के दिलीप साहू एवं लड़की निर्मला साहू के साथ खलिहान की सफाई कर रहे थी। पीड़िता ने बताया कि खलिहान की सफाई करने के बाद पास ही अपने महुआ के पेड़ की स्थिति देखने गये तो वहां पर ललन साहू द्वारा मेरे महुआ के पेड़ के चारों तरफ बाड़ी लगाकर घेरते हुए रास्ता बंद कर दिया गया था। तब मैं बाड़ी में लगी टटिया खोलकर महुआ के पेड़ तक जाने के लिए रास्ता साफ करने लगी। बताया कि उसी समय ललन साहू और रामभजन साहू पहुंचे तो बोले हमारी बाड़ी में क्यों हाथ लगाई और मुझे मां बहन की अश्लील गालियां देने लगे। गाली देने से मेरे मना करने पर मुझे उठाकर जमीन में पटक दिये और लात घूंसे से मारना शुरू कर दिए। यह देखकर मेरा लड़का दिलीप साहू बीच बचाव करने लगा तभी वहां पर हाथ में डंडा लेकर खड़े धीरज साहू द्वारा मेरे लड़के के साथ डंडा से मारपीट करने लगे। लड़के के साथ मारपीट होते देखकर मैं बीच बचाव करने गई तो मुझे भी डंडे से मारने लगा और इसी बीच एक डंडा मेरे सिर पर मार दिया जिससे मेरा सिर सामने से फट गया और खून बहने लगा। जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद मेरी लड़की निर्मला साहू बीच बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ भी आरोपी गण धक्का मुक्की करने लगे। तब लड़की द्वारा हल्ला गुहार मचाना शुरू किया गया। जिसके बाद गांव के कई लोगों द्वारा घटना स्थल में पहुंच कर बीच बचाव किया गया। तत्पश्चात आरोपियों द्वारा जाते हुए चेतावनी भी दी गई है कि अब दूसरी बार हमारे बाडी में हाथ लगाया तो जान से मार देंगे। मारपीट में मेरे लड़के को भी चोंट लगी है। घटना के बाद पोड़ी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन चौकी प्रभारी पी डी सोनवंशी नदारद थे। सूचना पर आरक्षक संजीव अग्नीहोत्री, सैनिक धर्मजीत सिंह मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए पोड़ी अस्पताल लाया गया। उक्त घटना में पोड़ी पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 00/12 दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 पंजीबद्ध किया गया है। महिला का उपचार चल रहा है।