सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में संचालित सहकारिता विभाग कि दुकानों में सेल्समैनों कि मनमानी का मामला सामने आया है, एसडीएम गोपद बनास व तहसीलदार द्वारा संयुक्त निरिक्षण में क्षेत्र कि ज्यादातर दुकानें बंद मिली है। गौरतलब तलब है कि जिले में चल रहे महामारी के दौर में जब चारों ओर सेवा काल कि गूंज है ऐसे में क्वापरेटिव बैंक के आला अधिकारी गहन निद्रा में लीन हैं,उनके अधीनस्थ सहकारी समितियों की उचित मूल्य दुकानों पर ताले लटक रहे हैं जबकि सेवाकाल में दुकानों पर गरीब व जरूरतमंदो को अनिवार्य रुप से राशन उपलब्ध होना चाहिए। लेकिन एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा व तहसीलदार लक्ष्मीकांत शर्मा कि टीम जब उचित मूल्य कि दुकानों के औचक निरीक्षण पर पहुंची तो ज्यादातर दुकानें बंद मिली।