enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्वास्थ्य अमले पर हुआ पथराव, पुलिस कि पहल के बाद सुधरे हालात....

स्वास्थ्य अमले पर हुआ पथराव, पुलिस कि पहल के बाद सुधरे हालात....

इंदौर(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 12 और पॉजिटिव मरीज मिले। इससे यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 75 हो गया है। संक्रमण की इस विकराल स्थिति के बावजूद कुछ इलाकों में लोग स्वास्थ्य टीम और पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहे। बुधवार दोपहर करीब सवा बजे यहां टाटपट्‌टी बाखल इलाके में जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर रहवासियों ने पथराव कर दिया। बैरिकेड्स तोड़ दिए। स्वास्थ्य कर्मी जिसमें डॉक्टर और नर्स शामिल थे, जैसे-तैसे जान बचाकर भागे। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची। कुछ सख्ती भी दिखाई, समझाइश दी, तब जाकर उपद्रवी माने और बवाल थमा। पुलिस ने कुछ लोगों पर केस भी दर्ज किया है।


एएसपी राजेश व्यास के अनुसार सिलावटपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम तीन दिन से लगातार स्क्रीनिंग कर रही है। बुधवार सुबह भी टीम को यहां एक पॉजिटिव की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री मिली, जिसे जांचने टीम पहुंची थी। इसी दौरान रहवासियों में से कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जांच टीम जान बचाकर वहां से भागी। उधर, इंदौर में इलाज करा रहे खरगोन के धरगांव के एक बुजुर्ग होटल व्यावसायी की 29 मार्च को मौत हो गई थी। उनकी कोरोना रिपोर्ट मंगलवार देर रात पॉजिटिव आई। वे 16 मार्च को इंदौर के दौलतगंज क्षेत्र में आटा गूंथने की मशीन खरीदने गए थे। वहां से लौटने के बाद से बीमार थे। एमवाय में भर्ती 60 वर्षीय संक्रमित सोमवार देर रात भाग गया। सुबह पुलिस ने उसे उदापुरा में पकड़ा और भर्ती करवाया।

Share:

Leave a Comment