सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के किसान भाईयों से कृषि कार्य करते समय विशेष सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण का खतरा है। ऐसे समय में कृषि कार्य करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री चौधरी ने कृषकों से अपील की है कि फसलों की कटाई तथा गहाई के समय स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मजदूरों के बीच आपस मे 1.5 से 2 मीटर की दूरी रखें, मास्क लगाए तथा साबुन पानी से हर 2-3 घंटे में अपने हाथों को धोयें। हाथों से बार- बार चेहरे, मुंह, नाक आदि अंगों को न छुएँ तथा कार्य में उपयोग किए जा रहे यंत्रों को कार्य पूर्व तथा कार्य उपरांत साबुन घोल में 30 मिनट तक डुबोए एवं यंत्रो की आपस में अदला-बदली न करें एवं अपने कपड़ों को साफ करके पहने और पीने हेतु गर्म पानी का प्रयोग करें। लॉक डाउन के नियमों का पूर्णतः पालन करें। कलेक्टर ने कृषकों को किसी भी प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों तथा ध्रूमपान एवं तम्बाकू के सेवन से दूर रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें तथा खांसते, छींकते समय अपने नाक, मुँह कपड़े से ढककर रखें। सिर में दर्द, बुखार, सूखी खांसी आने पर चिकित्सकों से संपर्क करें एवं घर के अन्य सदस्यों से दूर रहें।