सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ए.बी.सिंह ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान,सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन सुबह 11 बजे एवं शाम 4 बजे कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी एवं सुरक्षा की जानकारी लाउड स्पीकर के द्वारा ग्रामवासियों को दें।।साथ ही शासन द्वारा स्थापित आपातकालीन कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर,पीड़ीएस के माध्यम से तीन महीने के खाद्यान्न वितरण की जानकारी के साथ नवीन निर्देशों की जानकारी जन सामान्य को सरल सहज भाषा मे बतानी होगी।। श्री सिंह ने बताया कि सभी पंचायत भवन समय से खुल रहे हैं,खाद्यन्न भंडारण किया गया है,जागरूकता कार्य संचालित किए गए हैं और मास्क,साबुन का वितरण ग्राम पंचायत में किया गया है इसके निरीक्षण के लिए विकासखंड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और सहायक यंत्रियों को क्लस्टर वार दायित्व सौंपा गया है।।जो आगामी तीन दिवस में अपनी निरीक्षण रिपोर्ट प्रतिदिन भृमण कर सौपेंगे।।