सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में जारी कर्फ्यू व लाकडाउन के उलंघन का मामला सामने आया है,139 लोगो द्वारा देर रात शहर में प्रवेश किया है,जिन्हें एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा द्वारा घर जाने से रोक कर छात्रावासों में रोक दिया गया है। गौरतलब है कि पूरे देश में लाक डाउन है किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने कि मनाही है लेकिन इन सब के बीच अन्य राज्यों व जिलो में फंसे हुए लोगों द्वारा इन सब बातों का उलंघन कर या यूं कहें मजबूरी वस एक जगह से दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं, ऐसा ही एक दृश्य कल जिले में देखने को मिला जब गुजरात के सूरत, व एमपी के इंदौर से चल कर देर रात सीधी पहुंचे,जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा घर जाने से रोकते हुए तीन अलग-अलग छात्रावासों में हास्टलाइज कर दिया गया है,साथ ही इनके भोजन पानी कि व्यवस्था कि गई है। बतादे कि कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी के निर्देशन पर एसडीएम गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा द्वारा बाहर से आने वाले सभी लोगों पर रोक लगा दी गई है साथ ही सभी तरह के पास बनाने पर रोक लगा दी गई है।