सीधी (सचीन्द्र मिश्र)- जिले के करीब 615 लोग देश के अलग अलग 9 राज्यों में फंसे हुए हैं जिनके भोजन पानी व रहन सहन के लिए कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा उन राज्यों के लोकल प्रशासन से संपर्क किया गया है। बतादे कि जिले के अलग अलग क्षेत्रो से रोजी रोटी कि तलाश में लोग देश के अलग अलग स्थानों पर गए हुए थे और अचानक महामारी के कारण हुए लाकडाउन में वहीं बस गए हैं जिनके द्वारा अब अपने जिले में वापस लौटने अथवा सहायता हेतु जिला प्रशासन से संपर्क किया जा रहा हैं। प्रशासन से संपर्क के आधार पर जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें महाराष्ट्र में 115 , आन्ध्रप्रदेश में 70 , कर्नाटक में 29 , गुजरात में 255 , हिंमाचल में 25 , हरियाणा में 6 , वेस्ट बंगाल में 6 , उत्तर प्रदेश में 106 , व छत्तीसगढ़ राज्य में 40 लोग फंसे हुए हैं इस प्रकार करीब 9 राज्यों में सीधी जिले के 615 लोग फंसे हुए हैं, कलेक्टर कि माने तो इन आंकड़ों के अतिरिक्त कुछ लोगों को वापस भी लाया जा चुका है लेकिन वर्तमान में पूर्ण लाक डाउन के कारण बचे लोगों को स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।