सीधी(ईन्यूज एमपी)-कोरोना संकट की आपदा से निपटने में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार थानों एवं चौकियों में भी स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बीएमओ सेमरिया डॉ अतुल तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चुरहट थाना अंतर्गत सेमरिया चौकी में हेल्थ चेकअप कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर बीएमओ सेमरिया डॉ अतुल तिवारी एवं चौकी प्रभारी सुरसरी प्रसाद मिश्रा समेत चौकी स्टाफ उपस्थित रहा. बीएमओ श्री तिवारी के मुताबिक स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस संकट की घड़ी में अधिक ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विशेष मास्क का भी वितरण चौकी में किया गया. पुलिस पेट्रोलिंग कर दे रही जानकारी कोरोना से बचाव के उपाय के साथ यहां लॉकडाउन के फायदे बताने के लिए पुलिस हर दिन सेमरिया बाजार और चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव में पेट्रोलिंग कर पुलिस लोगों को लॉकडाउन के फायदे बता रही है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. जिला एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से किसानों को भी संकट की इस घड़ी में कोई परेशानी न हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.